जब इशारों को समझकर मूक बधिर और मतिमंद बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति...

 जब इशारों को समझकर मूक बधिर और मतिमंद बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति...
मुलताई। (अक्षय सोनी/ राकेश अग्रवाल की रिपोर्ट)
यूँ तो आपने बच्चों के बहोत से सांस्कृतिक कार्यक्रम देखे होंगे लेकिन क्या आपने ऐसे बच्चों को भी सामान्य बच्चों के जैसे प्रस्तुति देते कभी देखा है जो न बोल सकते हैं न सुन सकते हैं और मति मंद हैं। सुनाने में भले ये आश्चर्य जनक लगे लेकिन बेतुल रोड पर सांस्कृतिक आयोजन के दौरान मूक बधिर मतिमंद स्कुल के बच्चों ने ऐसी ही शानदार प्रस्तुति दी की उपस्थित दर्शक दांतो तले उँगलियाँ दबाने पर मजबूर हो गए। बच्चों ने सामान्य बच्चों की तरह ही उनकी शिक्षिका के हाथों के इशारे समझकर रंगारंग प्रस्तुति दी जिससे तालियों से पूरा पंडाल गूंज उठा। मूक बधिर स्कुल के बच्चों ने लगातार एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। बच्चों की मनभावन पस्तुति से विधायक देशमुख सहित अन्य अतिथियों ने इनामो की बौछार लगा दी। बच्चों के नृत्य और दूसरी प्रस्तुतियों ने यह सिद्ध कर दिया की ये बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं बस जरुरत है इन्हें समझने स्नेह देने और इनकी कला के मूल्यांकन करने की। आयोजक चिंटू खन्ना एवम् साथियो की सार्थक पहल अन्य लोंगो के लिए भी प्रेरणास्पद है।

Source : Agency

7 + 11 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]